Followers

BK हॉस्पिटल काण्ड में लोग दे रहे पुलिसवाले की तोंद का दोष, CP को देना होगा पेट कम करने का आदेश

criminal-vikas-dalal-farar-kand-people-blaming-policemen-tond-news

फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: बीके हॉस्पिटल कांड में शहर के अधिकतर लोग पुलिस वाले की तोंद का दोष दे रहे हैं, लोगों की मांग है कि पुलिस वालों की रोजाना पीटी परेड होनी चाहिए और उन्हें फिजिकली फिट रहना चाहिए ताकि इस तरह से बदमाश उनके चंगुल से भाग ना सकें. वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि तोंद की वजह से पुलिस वाला भाग नहीं सका और बदमाश उससे तेज दौड़ लगाकार भाग गए. वीडियो में भी साफ़ साफ़ दिख रहा है कि पुलिस वाले ने बदमाशों को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन तोंद उसके रास्ते का रोड़ा बन गयी और बदमाश इसी का फायदा उठाकर फरार हो गए.

faridabad-bk-hospital-kand

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बादशाह खान हॉस्पिटल से एक खूंखार बदमाश विकास दलाल फरार हो गया. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस से तेज दौड़ लगा दी और देखते ही देखते सबकी आँखों से ओझल हो गए.

इससे पहले बदमाशों ने बीके हॉस्पिटल में जमकर फायरिंग की. पुलिस ने भी उनकी फायरिंग का जवाब दिया लेकिन बदमाशों ने हॉस्पिटल में भीड़ का फायदा उठाया और भाग गए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विकास दलाल नीमका जेल में बंद था, उसपर ह्त्या, हत्या की कोशिश, लूट जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे, भागने के लिए बदमाश ने पहले से प्लानिंग की थी, विकास दलाल दांतों में दर्ज की शिकायत लेकर हॉस्पिटल आया था लेकिन पहले से प्लानिंग के अनुसार उसके साथी पहले से ही हॉस्पिटल में मौजूद थे. जैसे ही विकास दलाल पुलिस के साथ हॉस्पिटल में आया, उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी और उसे अपने साथ भगा ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें VIDEO, बीके हॉस्पिटल से कैसे भागे बदमाश

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: