फरीदाबाद 21 सितंबर: हार्डवेयर चौक पर अवैध तरीके से 5-6 दुकाने बनाई जा रही हैं, प्रशासन और नगर निगम ने कई बार इसको छोड़ने की कोशिश की लेकिन स्थानीय विधायिका ने अपना जोर दिखा कर इन्हें तोड़ने से रोक दिया.
नगर निगम और निर्माण कर्ताओं के बीच में चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है, बार-बर बार बार प्रशासन इन्हें तोड़ने का नोटिस देता है, बार-बार निर्माण रुकता है और बार-बार निर्माण फिर से शुरू हो जाता है.
इस अवैध निर्माण पर मीडिया के कैमरों की नजर भी लगी है इसलिए मीडिया के कैमरों से बचने के लिए साथ ही नगर निगम और प्रशासन की आंखों पर पर्दा डालने के लिए अब इस निर्माण पर पर्दा लगा दिया गया है ताकि अंदर से निर्माण होता रहे और बाहर से लोगों को पर्दा दिखता रहे.
अब देखना यह है, क्या यहां पर प्रशासन और नगर निगम कोई एक्शन ले पाता है या स्थानीय विधायिका के आशीर्वाद से अवैध निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.
आपने सुना होगा उत्तर प्रदेश में 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अवैध कब्जों को मुद्दा बनाया था, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद सभी अवैध कब्जों को हटाने का वादा किया था, जनता ने भी भाजपा नेताओं का भरोसा करके उनकी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि फरीदाबाद में भी वही सब हो रहा है जो सपा राज में होता था. इससे भी आश्चर्य की बात यह है यह सब भाजपा के राज में हो रहा है और स्थानीय विधायिका का पूरा आशीर्वाद है.
Post A Comment:
0 comments: