फरीदाबाद, 19 सितंबर: बल्लभगढ़ गैंगरेप कांड में पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है हालांकि कुछ लोग एक आरोपी को गिरफ्तार करने की खबर दे रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़-भाग शुरू कर दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल देर रात फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में चार युवकों ने एक युवती और उसके दोस्त के साथ पहले मारपीट की फिर दोनों को बंधक बना कर युवती के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया और उन्हें मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
वारदात के बाद युवती ने झाड़ियों से निकलकर पुलिस को घटना की सुचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के बयान पर चारो आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़िता का मैडिकल जांच करवा कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पीड़िता ने अपना बयान दर्ज करवा दिया.
मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है जहाँ पर देर शाम एक युवक और युवती घूमने के लिए आगरा कैनाल की पटरियों पर टहल रहे थे, तभी चार युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट -शुरू कर दी. इसके बाद लड़की के दोस्त को बंधक बना लिया क्या और लड़की के साथ बारी बारी से रेप किया गया वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवक वहां से फरार हो गए.
Post A Comment:
0 comments: