फरीदाबाद, 16 सितम्बर: शहर के लोगों को शायद पता भी नहीं होगा कि अरावली की पहाड़ियों के बीचो बीच एक खूबसूरत झील बनी है जिसे खूनी झील कहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस झील में कई लोग डूबकर मर चुके हैं, आज तक इस झील की खूबसूरती सबसे छुपी हुई थी लेकिन आज हमने इसकी खूबसूरती शहर की जनता और प्रशासन को दिखाई है.
वैसे तो यह झील पापियों द्वारा पाप करके बनायी गयी है, यहाँ पर कई वर्षों तक अवैध खनन हुआ है जिसकी वजह से इस झील में पानी भरा और आज करीब 500 मीटर की परिधि में यह खूबसूरत झील बनी है. देखें फोटो.
शहर के जाने माने वकील एल एन पाराशर ने आज इस झील का दौरा किया, झील की खूबसूरती देखकर वह हैरान रह गए. उन्होंने झील बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और सुप्रीम कोर्ट में पेटीशन डालकर भ्रष्ट अफसरों, वन विभाग के अफसरों और भ्रष्ट नेताओं पर कार्यवाही करने की बात की.
वकील एल एन पाराशर ने यह भी कहा कि वैसे तो यह झील पापियों द्वारा पाप करके बनायी गयी है, शायद इसीलिए प्रशासन और सरकार इस खूबसूरत झील को लोगों की नजरों से छुपाता है, अब इस झील को दोबारा भरा नहीं जा सकता इसलिए सरकार अगर चाहे तो कुदरत के इस करिश्मे को एक खूबसूरत टूरिस्म केंद्र बना सकती है.
वकील पाराशर ने कहा कि जब यहाँ पर लोगों का आवागमन बढेगा तो अवैध खनन पर रोक लगेगी वरना यहाँ पर चुपचाप लोग अवैध खनन करके अरावली को बर्बाद करते रहेंगे.
हमने इस झील का अन्दर का नजारा लिया, एक दम नजदीक से वीडियो बनाई, आप भी इसकी देख सकते हैं इसकी खूबसूरती ऑनलाइन.
Post A Comment:
0 comments: