Followers

पापियों द्वारा पैदा की गयी झील की खूबसूरती देखकर चौंके वकील LN पाराशर, सरकार से की ये मांग

Faridabad aravali death lake live video by Dharmendra Pratap Singh. Advocate LN Parashar strange to see this lake cuteness.
advocate-ln-parashar-demand-develop-aravali-death-lake-tourism-kendra

फरीदाबाद, 16 सितम्बर: शहर के लोगों को शायद पता भी नहीं होगा कि अरावली की पहाड़ियों के बीचो बीच एक खूबसूरत झील बनी है जिसे खूनी झील कहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस झील में कई लोग डूबकर मर चुके हैं, आज तक इस झील की खूबसूरती सबसे छुपी हुई थी लेकिन आज हमने इसकी खूबसूरती शहर की जनता और प्रशासन को दिखाई है.

वैसे तो यह झील पापियों द्वारा पाप करके बनायी गयी है, यहाँ पर कई वर्षों तक अवैध खनन हुआ है जिसकी वजह से इस झील में पानी भरा और आज करीब 500 मीटर की परिधि में यह खूबसूरत झील बनी है. देखें फोटो.

aravali-death-lake-photo

शहर के जाने माने वकील एल एन पाराशर ने आज इस झील का दौरा किया, झील की खूबसूरती देखकर वह हैरान रह गए. उन्होंने झील बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और सुप्रीम कोर्ट में पेटीशन डालकर भ्रष्ट अफसरों, वन विभाग के अफसरों और भ्रष्ट नेताओं पर कार्यवाही करने की बात की.

वकील एल एन पाराशर ने यह भी कहा कि वैसे तो यह झील पापियों द्वारा पाप करके बनायी गयी है, शायद इसीलिए प्रशासन और सरकार इस खूबसूरत झील को लोगों की नजरों से छुपाता है, अब इस झील को दोबारा भरा नहीं जा सकता इसलिए सरकार अगर चाहे तो कुदरत के इस करिश्मे को एक खूबसूरत टूरिस्म केंद्र बना सकती है.

वकील पाराशर ने कहा कि जब यहाँ पर लोगों का आवागमन बढेगा तो अवैध खनन पर रोक लगेगी वरना यहाँ पर चुपचाप लोग अवैध खनन करके अरावली को बर्बाद करते रहेंगे.



हमने इस झील का अन्दर का नजारा लिया, एक दम नजदीक से वीडियो बनाई, आप भी इसकी देख सकते हैं इसकी खूबसूरती ऑनलाइन.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: