फरीदाबाद, 11 जून: फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं में एक बार फिर आपसी गुटबाजी का नजारा देखने को मिला है. फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता इन दिनों रोजा इफ्तार पार्टियाँ देने में व्यस्त हैं. कहीं मुख्य अतिथि के रूप में दीपेंदर हुडा तो कहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अलग-अलग इफ्तार पार्टियों में हिस्सा ले रहे हैं.
इफ्तार पार्टी में पहुँच रहे कांग्रेसी नेता कहने को तो भाईचारा को मजबूत करने के लिए इफ्तार पार्टियों में शिरकत कर रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि ये लोग यहाँ भी राजनीति करने से नहीं बाज आ रहे हैं. जिससे फरीदाबाद में मात्र 2 दिन के अन्दर कांग्रेसी नेताओं द्वारा तीन इफ्तार पार्टियाँ हुयी है.
पहली इफ्तार पार्टी हुड्डा गुट के लखन सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद के बाराही तालाब में दी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दीपेंदर हुड्डा रहे.
दूसरी इफ्तार पार्टी तंवर गुट के फरीदाबाद के ही कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित पीर वाली मस्जिद प्रांगण में दी जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर रहे.
तीसरी इफ्तार पार्टी तिगांव के कांग्रेसी विधायक और हुड्डा गुट के ललित नागर ने तिगांव में दी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दीपेंदर हुड्डा रहे.
बता दें कि इन इफ्तार पार्टियों में सभी कांग्रेसी नेताओं ने आपसी भाईचारे को मजबूत करने के सन्देश दिया. लेकिन प्रदेश के एक ही जिले में तीन अलग-अलग इफ्तार पार्टी से कांग्रेसियों में आपसी फूट का चेहरा एक बार फिर से जनता के सामने उजागर हो गयी है.
Post A Comment:
0 comments: