फरीदाबाद, 11 जून: फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस समय जिले में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है.
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कल शहर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मेन में 60 लाख तथा गाँव मेवला महाराजपुर में लगभग 9 करोड़ रूपये की अलग-अलग विकास परियोजनओं का शुभारम्भ किया.
मंत्री गुर्जर द्वारा मेवला महाराजपुर में किये किये गए विकास कार्यों का विवरण
- गाँव मेवला महाराजपुर फ़िरनी और अंदर की गलियों में ज़ी.आई. पानी की पाइप लाइनों के कार्य का शुभारम्भ
- नए सामुदायिक भवन के कार्य का शुभारम्भ.
- फ़िरनी रोड गाँव मेवला महाराजपुर में आर.सी.सी. नाले के कार्य का शुभारम्भ
- आर.सी.सी. नाले का सेक्टर-21 A से गाँव मेवला महाराजपुर तक का कार्य का शुभारम्भ
- 600 mm डाया की सीवर लाइनों के कार्य का शुभारम्भ
- आर.ओ.बी. बडखल रैनीवाल लाइन से गाँव मेवला महाराजपुर तक पानी की पाइपलाइन डालने का कार्य का शुभारम्भ किया.
इस मौके पर मंत्री गुर्जर ने कहा जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं. विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है
इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला, पार्षद हेमा बैंसला, आदि लोग उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: