फरीदाबाद, 11 जून: ओल्ड फरीदाबाद के विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कल शहर के सेक्टर-12 में आयोजित राहगिरी पॉलिथीन फ्री अभियान के में शिरकत की.
इस कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल के साथ सभी आयु वर्ग के लोगों ने साइक्लिंग, योग और डाँस करने के साथ पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने का संकल्प लिया, इसके अलावा फरीदाबाद को स्वच्छ और समार्ट सिटी बनाने का सन्देश दिया.
इस अवसर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर के समान है. फरीदाबाद स्वच्छ तभी बन पाएगा जब यहां की सड़कें, गलियां पॉलिथीन फ्री होंगी।
राहगीरी को लोकप्रिय बनाने के लिए लकी ड्रॉ भी निकाले गए. राहगीरी का यह आयोजन पॉलिथीन फ्री शहर बनाने के संदेश के साथ किया गया। इस मौके पर मंत्री ने अनाथ आश्रम के बच्चों, बुजुर्गों और आर्य कन्या सदन की बेटियों के साथ मिलकर डांस किया।
मंत्री गोयल ने कहा कि एक-दूसरे के साथ खुशियां सांझा करने के साथ राहगीरी जैसे आयोजन हमें जनहित के कार्यों से भी जोड़ते हैं.
इस मौके पर भाजपा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन प्रशांत भल्ला, एचके बतरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: