Followers

फरीदाबाद के CJM पर फिर भड़के एडवोकेट एलएन पाराशर, लगाया करप्शन का आरोप

advocate-l-n-larashar-accused-cjm-corruption-on-anangpur-land-dispute

फरीदाबाद: अनंगपुर जमीन विवाद मामले में आज जिला बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट एलएन पाराशर फरीदाबाद के कुछ जजों पर फिर से भड़क गए. उन्होंने जज पर मोटे पैसे खाकर आदेश बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता की तरफ से मैंने कोर्ट में दो बार बहस की, दिन भर परेशान रहा लेकिन CJM ने खुद इलाका मजिस्ट्रेट होने के बावजूद भी मेरी याचिका साक्षी सैनी के पास भेज दी जो आज सुबह की मेरी एक पेटीशन डिसमिस कर चुकी हैं, यह सब मोटे पैसे खाकर किया जा रहा है.

अपनी याचिका में एलएन पाराशर ने याचिकाकर्ता की तरफ से कोर्ट के स्टे आर्डर का उल्लंघन करने के लिए पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, उनके पिता कृष्णबल चोपड़ा, परिवार के अन्य सदस्यों, दो तहसीलदार, एक इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी, अब इस मामले पर कल साक्षी सैनी की अदालत में सुनवाई होगी. 

वकील एलएन पाराशर ने कहा कि मैंने जजों के भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ा है इसलिए मेरे मामलों की सुनवाई नहीं हो रही है, यह सब सेशन जज के इशारे पर हो रहा है जो मेरे खिलाफ कंटेम्प्ट का केस डालना चाहते हैं. देखें VIDEO.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: