Followers

फरीदाबाद के इस इलाके में स्थित PEE EMPRO EXPORT कंपनी में लगी भीषण आग

fire-in-pee-empro-expert-company-sektor-28-faridabad-news

फरीदाबाद, 13 जून: फरीदाबाद के सेक्टर-28 मेवला महाराजपुर में स्थित एक कंपनी में आज दोपहर भयानक आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया 

यह आग PEE EMPRO EXPORT कंपनी में लगी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि याग आग शोर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी. और कंपनी के अन्दर काम कर रहे सभी वर्करों को बिना किसी नुक्सान के बाहर निकाल लिया गया. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: