Followers

फरीदाबाद में अमेज़न कंपनी की ट्रक को खड़ी करा के लूटने वाले 7 चोरों को टीम संदीप मोर ने दबोचा

cia-sektor-30-team-sandeep-mor-arrested-7-thief-in-amazon-truck-loot

फरीदाबाद, 13 जून: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इन्स्पेक्टर संदीप मोर एवं उनकी टीम ने सरहनीय कार्य करते हुए आॅन लाईन शाॅपिंग साईट अमेज़न कंपनी का ट्रक लूटने वाले 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गये आरोपी 

2 आरोपी फरीदाबाद, 4 आरोपी यूपी से (2 आरोपी मथुरा के. 01आरोपी बुलन्दशहर का, 01 आरोपी अलीगढ़ का) तथा 1 आरोपी दिल्ली का है. सभी आरोपियों से उपरोक्त सामान बरामद कर, जेल भेज दिया गया है

संदीप मोर ने बताया कि गोदाम से अमेज़न का ट्रक करीब 22 पैकेट, जिनमें मोबाइल फोन लैपटॉप घरेलू सामान व अन्य मनोरंजन इत्यादि के समान लेकर गुड़गांव के लिए निकला तो आरोपियों ने ट्रक हनुमान मंदिर सारण फरीदाबाद के एरिया में ट्रक के सामने गाड़ी लगा दी व ड्राइवर को बांधकर अपनी गाड़ी में डाल दिया और खुद दो लुटेरे उस ट्रक में सवार हो गए ड्राइवर को तमंचे के बल पर ट्रक को सुनसान एरिया में ले जाकर सारा सामान लूटकर ट्रक को सेक्टर 31 थाना के एरिया में लावारिस हालत में छोड़ दिया था. जिसपर थाना सारन में मुकदमा नंबर 239 दर्ज किया गया था। 

बरामदगी 

8 मोबाइल, मोबाइल टेंपर्ड, मैन स्पोर्ट्स शूज 2 जोड़ी, इयरफोन 1 सेट, लैपटॉप बैग, लैपटॉप, ट्राली बैग, की बोर्ड, एक वेट मशीन, एक फिलिप्स प्रेस, एक नोवा मशीन, सैटेलाइट स्पीकर, लेडीस परस, एक यूएसबी एप्पल लीड, एक मोबाइल कवर 8 प्लस, एक फेशियल मसाजर, वाकर एक, जीपीएस डिवाइस सिस्टम, एक फोल्डर आफ्टर बाथ, वाशिंग मशीन पाइप, जियो मोबाइल फोन एक, बैटमैन डिवाइड पैकेट एक, प्रेस्टीज इडली मेकर एक, सिलाई मशीन, एक रिमोट कार, एक वेजिटेबल कटर, एक सेट सफारी सूट, एक निकोन हैंडी कैमरा इत्यादि बरामद किये गए है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: