Followers

कारोबारी अंकित के मर्डर का पता लगाने के लिए ब्रेन मैपिंग कराने गुजरात पहुंची फरीदाबाद पुलिस

faridabad-police-arrive-Gujarat-to-find-brain-mapping-in-ankit-murder

फरीदाबाद, 13 जून: करीब दो वर्ष पहले दिनांक 08/06/16 को  सेक्टर-16ए निवासी मेहंदी कारोबारी अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, इसके बाद पुलिस ने अंकित के हत्यारों पर एक लाख का इनाम रखा है. लेकिन तब भी अभी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. 

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता का तीन लोगों पर शक है, इनमें मृतक की पत्नी भी शामिल है। पुलिस अब इन तीनों लोगों के दिमाग में दर्ज राज को उगलवाने के लिए उनकी ब्रेन मैपिंग करवा रही है. इसके लिए फरीदाबाद पुलिस गुजरात की राजधानी गांधी नगर पहुंच चुकी है।

क्या है ब्रेन मैपिंग टेस्ट 

यह एक ऐसा टेस्ट है, जिसकी मदद से व्यक्ति के दिमाग की मैपिंग के जरिए उसके व्यवहार का पता लगाया जाता है. आपराधिक मामलों में इस टेस्ट से मामलों में आरोपियों से सच उगलवाया जाता है. व्यक्ति से घटना और घटनास्थल के बारे में प्रश्न किए जाते हैं।

एसीपी अमन यादव, डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार और SI महेंद्रपाल की टीम ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने के लिए गुजरात गई है. पुलिस की टीम 22 जून तक वहीँ रहेगी. गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला में यह ब्रेन मैपिंग होगी. मृतक के पिता प्रेम अमर ने अपनी पुत्रवधु पर शक जताया था. वहीं घटना के वक्त उन्होंने अपने रिश्तेदार विजय गुप्ता पर भी आरोप लगाया था। इसके अलावा सूरत निवासी साझेदार मनीष भी पुलिस की जांच के दायरे में हैं। पुलिस तीनों से पहले पूछताछ कर चुकी थी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: