पलवल, 13 जून: 27 मई को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किये हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे KGP का अभी महीनों भी नहीं बीते कि चोरों के निशाने पर आ गया.
जानकारी के अनुसार चोरों ने KGP एक्सप्रेस-वे से सोलर पैनल, बैटरी, लोहा और अंडर पास की लाइटें, रंग-बिरंग फव्वारों की टोंटी आदि लगभग करोंडो रूपये का सामान चुराकर ले गए है.
बताया जा रहा है सबसे ज्यादा चोरी पलवल जिले के आस-पास में हुयी है. फिलहाल एनएचएआई के अधिकारी नुकसान की सूची तैयार कराने में जुटे हैं।
Post A Comment:
0 comments: