फरीदाबाद, 26 मई: फरीदाबाद से एक लड़की गायब हो गया है जिसको ढूँढने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने जनता से अपील की है.
जानकारी के अनुसार गुमशुदा ख़ुशी पुत्री रवि शर्मा निवासी माकन नंबर- 351 पी ब्लाक एसजीएम नगर है. गुमशुदा ख़ुशी दिनांक 6-6-2018 को अपने घर से एशियन अस्पताल में नौकरी करने के लिए कह कर निकली थी. जो अभी तक घर नहीं आई है. काफी तलाश करने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
गायब हुयी लड़की का रंग गेहुआं, चेहरा लम्बुत्रा, पतला फुर्तीला शरीर, तथा 4 फिट आधा इंच कद है. जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है. जो काली कमीज व् जीन्स पहनी हुयी है.
गायब हुयी लड़की के घरवालों ने इस सन्दर्भ में मुकदमा नंबर- 293 दिनांक 7-6-2018 को थाना एसजीएम नगर में दर्ज कराया है.
फरीदाबाद पुलिस ने अपील की है कि गायब हुए लड़की के बारें में किसी को सूचना मिलने पर निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करें
थाना एसजीएम नगर, फरीदाबाद - 0129-243292-9582200130-9990612555
कंट्रोल रूम - 9999150000
Post A Comment:
0 comments: