Followers

सालों से जर्जर पड़ी पलवल-अलीगढ़ रोड का निर्माण कार्य शुरू, आस पास वाले गांवों को मिलेगी सुविधा

palwal-aligarh-road-started-new-nirman-work-news

पलवल, 12 जून: सालों से जर्जर पड़ी पलवल-अलीगढ़ रोड का रोड निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो चुका है. जानकारी के अनुसार पलवल से अलीगढ़ जाने वाली रोड जो चांदहट गाँव से आगे बिलकुल टूटकर जर्जर हो गयी थी. जिससे आने जाने वालों के लिए हमेशा खतरा बनी रहती थी. 

अब इस रोड को फिर से सुधारने का काम ज़ोरों से शुरू हो गया है. इस रोड के बन बन जाने से जेबर, खेर ,जट्टारी आदि आस पास के गाँव के लोगों को सुविधा मिलेगी. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: