फरीदाबाद, 12 जून: फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद की मीडिया के साथ मंझावली में यमुना पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया।
गुर्जर ने बताया कि यह पुल 400 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा और आगामी 31 दिसम्बर-2018 तक पुल पर आवागमन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस पुल के बन जाने से हरियाणा और उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत सुविधा होगी. फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचने में अब तक दो से तीन घंटे लगते हैं वह दूरी आधे घंटे में तय हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस पुल का शिलान्यास 15 अगस्त-2014 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. यह पुल 630 मीटर लम्बा और यह फोरलेन का होगा. इस पुल पर टोल टैक्स ग्रीन टैक्स नहीं लगेगा.
उन्होंने बताया कि इस पुल के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार पैसा लगा रही हैं। जो जमीन हरियाणा प्रदेश की सीमा के अन्दर होगी उसकी अदायगी हरियाणा सरकार करेगी. जो जमीन उत्तर प्रदेश की सीमा के अन्दर होगी उसकी अदायगी उत्तर प्रदेश करेगी। शेष पुल के निर्माण का खर्चा केन्द्र सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि इस पुल में 12 पिलर बनाए गए हैं जोकि जो जमीन से 15 मीटर ऊंचा व हर पिलर में 200 मीटर की दूरी रखी गई है ताकि आगामी समय में यमुना नदी में पानी के जहाज चलेंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
इस अवसर पर उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी, प्रोजैक्टर डायरेक्टर बी.एम. गुप्ता, प्रोजैक्ट मैनेजर अनवर खान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता, राहुल सिंह, एसडीई. जगदीश मलिक के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व फरीदाबाद के मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: