फरीदाबाद, 12 जून: पत्नी के पैसे मांगने पर लगभग पांच महीने पहले गला घोंट कर हत्या करने वाले फरार पति को फरीदाबाद क्राईम ब्रांच डीएलएफ इंचार्ज नवीन कुमार की टीम ने फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
गौशाला में काम करने वाले पति कश्मीर ने 28 जनवरी को अपनी पत्नी लक्ष्मी का घर में टुपट्टे से गला घोंट कर मार डाला था और उसके बेटे को कमरे में बंद करके फरार हो गया था. जिसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड भी लिया गया है.
पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति से पैसे मांगे थे. बस इसी से गुस्साये पति ने अपनी की टुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और किराये के घर से फरार हो गया।
क्राईम ब्रांच DLF SI जमील अहमद ने बताया कि आरोपी कश्मीर फरीदाबाद के अजरोंदा गांव में रहता था जो कि गौशाला में काम करता था। जिसने लक्ष्मी से शादी की थी जिसको एक लडका था. पत्नी लक्ष्मी पति कश्मीर से रोजाना 2 लाख रूपये की मांग करती थी जिससे परेशान होकर उसने पत्नी को मार डाला और लापता हो गया था.
Post A Comment:
0 comments: