Followers

फरीदाबाद के पूर्व सांसद के निधन पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा उनका जाना BJP के लिए अपूरणीय क्षति

minister-vipul-goel-sad-due-to-faridabad-purv-mp-ramchandra-benda-death

फरीदाबाद, 12 जून: फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र बेंदा के निधन पर ओल्ड फरीदाबाद के विधायक और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 

मंत्री विपुल गोयल रामचंद्र बेंदा को श्रद्धां सुमन अर्पित करने सेक्टर-14 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुँचे जहाँ उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का संगठन खड़ा करने वाले पुरोधा रामचंद्र बेंदा का जाना भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का संगठन खड़ा करने में रामच्ंद्र बेंदा जैसे व्यक्तित्व ने जीवन अर्पित किया है. उन्होने कहा कि फरीदाबाद के विकास में उनका अहम योगदान रहा है और उनके जीवन का सफर सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है.

पूर्व सांसद रामचंद बेन्दा जी का अंतिम संस्कार बुधवार 13 जून 11 बजे बाई पास रोड सेक्टर 8 स्वर्ग आश्रम गाँव सिही में होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: