फरीदाबाद, 12 जून: फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र बेंदा के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट करके गहरा शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र बैंदा का निधन हरियाणा में भाजपा के लिये एक बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके परिवारजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।
आपको बता दें कि सांसद के आलावा तीन बार लोकसभा सदस्य रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र बेंदा का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. उनकी उम्र 67 वर्ष थी.
रामचंद्र बेंदा का पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास सेक्टर-14 पर रखा जाएगा एवं उनका अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक गाँव में ही होगा.
Post A Comment:
0 comments: