बल्लबगढ़, 3 मई: बल्लबगढ़ वार्ड-37 के अंतर्गत आने वाले ऋषि नगर, चावला कॉलोनी व पूर्वी चावला कॉलोनी के लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि अब इको-ग्रीन कंपनी की गाड़ियाँ आकर सभी घरों से कूड़ा उठाएंगी.
वार्ड-37 के पार्षद दीपक चौधरी ने आज बल्लबगढ़ ऋषि नगर, चावला कॉलोनी व पूर्वी चावला कॉलोनी में एकोग्रीन की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो हर घर से कूड़ा उठाने का काम करेगी.
इस मौके पर महावीर सिंह, परवीन गर्ग, बिट्टु पंजाबी,अशोक पंडित, जयभगवान पंडित, व कॉलोनी के सभी मौजिज लोग उपस्थित रहे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। सूखा कूड़ा अलग-अलग रख कर इको ग्रीन एनर्जी वेस्ट की गाड़ियों में डालने के बारे में लोगों को जागरूक करेगी
Post A Comment:
0 comments: