Followers

पलवल जिला, गाँव भवाना में आगरा नहर पर बना पुल टूटा, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

palwal-jila-village-bhawana-agra-nahar-pul-break-latest-news-in-hindi

पलवल, 23 मई: पलवल जिले के गाँव भवाना में आगरा नहर के रजवाहे पर बना पुल बीच में टूट गया है जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

गाँव वालों ने बताया कि गाँव में स्कूल जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है, छात्रों को स्कूल जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई लोग रिस्क लेकर पुल से गुजर रहें है जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा है. कई छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है.

गाँव वालों ने हरियाणा सरकार और क्षेत्रीय नेताओं से मांग की है कि पुल की जल्द मरम्मत कराई जाय या पुल को नए सिरे से चौड़ा करके बनाया जाए. (शिकायतकर्ता: दिनेश कुमार, गाँव भवाना, पोस्ट अमरोली).
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: