Followers

हसनपुर डाक सेवा के कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल

palwal-hassanpur-dock-vibhag-karmchari-strike-for-7th-vetan-ayog

पलवल, 23 मई: पलवल जिले के हसनपुर डाक सेवा के कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग का लाभ ना मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सातवें वेतन आयोग का फ़ायदा नहीं मिलता और हमारी मांगे नहीं मांगी जाती तब तक यह अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी.

हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों ने बताया की अगस्त 2017 में भी कर्मचारी हडताल पर गए थे तब सरकार द्वारा जल्द वेतन आयोग लागू करने के आश्वासन के के बाद हड़ताल समाप्त की गई थी. परन्तु सरकार के इस ढुलमुल रवैये के कारण हमें फिर से हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

इस मौके पर ब्लॉक के डाक सेवा कर्मचारी सुरेश कुमार भैन्डोली, राजवीर टप्पा बिलोचपुर, मुखराम बासंवा, शीशपाल हसनपुर तथा विजयकुमार व जगदीश चन्द आदि ने डाकघर हसनपुर के सामने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की.  
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: