इंदिरा काम्प्लेक्स (नहरपार): फरीदाबाद शहर में पिछले 10-15 दिनों से बिजली पानी का बुरा हाल है, सबसे बुरा हाल नहरपार गड्ढा कॉलोनी और इंदिरा कॉम्पलेक्स में रहने वालों को हो रही है जहाँ से पिछले तीन दिनों से ना बिजली आ रही है और ना ही पानी आ रहा है.
इलाके के लोगों का कहना है कि बिजली की शिकायत लेकर कई बार बिजली बोर्ड में गए और हर बार थोड़ी देर में बिजली भेजने की बात कही गयी लेकिन तीन दिनों से बिजली नहीं दी जा रही है. एक तो जनता पानी से पहले ही परेशान थी, अब बिजली की वजह से परेशानी बढ़ गयी है. ना तो बिजली बोर्ड वाले समस्या सुन रहे हैं और ना ही कोई नेता उनका दर्द समझ रहा है.
Post A Comment:
0 comments: