Followers

वजीरपुर मवई गाँव वालों ने अवैध ट्यूबवेल वालों और MCF अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप

wajirpur-mawai-village-accused-illegal-tubewell-mcf-officers-deal-news

फरीदाबाद, 23 मई: शहर के वजीरपुर मवई गाँव वालों ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते द्वारा 17 मई को गांव वजीरपुर के कच्चे रास्ते पर अवैध रूप से चल रहे तीन ट्यूबवेलों को उखाड़ने के बाद पानी का धंधा फिर से शुरू हो गया है। 

ग्रामीणों ने कहा कि ट्यूबवेल मालिक की निगम कर्मचारियों से मिलीभगत के चलते मौके पर चौथे ट्यूबवेल को नहीं उखाड़ा गया था. इसी से अब पानी का अवैध दोहन शुरू हो गया है। 

ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति ने चार ट्यूबवेल लगाए हुए हैं, जिनसे टैंकरों को भरकर डीएलएफ की फैक्ट्रियों में पानी बेचा जा रहा था। गांव वजीरपुर के लोगों ने उस व्यक्ति की अवैध पानी की सप्लाई बंद कराने की प्रशासन से मांग की थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत करके पानी का धंधा चलता रहा। इससे कृषि सिंचाई के लिए लगे ट्यूबवेलों का पानी का स्तर गिरने लगा था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने तीन ट्यूबवेलों को उखाड़ दिया था जबकि एक छोड़ दिया था जिससे अववैध पानी की सप्लाई हो रही है. जिससे ग्रामीणों में नगर-निगम के प्रति भारी आक्रोश हैं. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: