Followers

फरीदाबाद की महिलाओं ने किया अपने कौशल-हुनर का प्रदर्शन, मंत्री गुर्जर ने बढाया उनका हौसला

minister-krishan-pal-gurjar-gram-badshahpur-faridabad-programme

फरीदाबाद: सरकारी नौकरियों पर निर्भरता कम करने के लिए मोदी सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है और इसी अभियान के तहत मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैंड-उप योजना शुरू की गयी है, वर्तमान में मोदी सरकार ने ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया है जिसमें मोदी सरकार में मंत्री और सांसद गाँव गाँव जाकर लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इस सम्बन्ध में मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने संसदीय क्षेत्र फरीदाबाद-पलवल में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है.

कल ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम बादशाहपुर, फ़रीदाबाद में आयोजित "आजीविका एवं कौशल विकास दिवस" में उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न स्टॉलों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया, इस कार्यक्रम में मंत्री कृष्णपल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया और सभी स्टॉलों पर जाकर महिलाओं के कौशल व हुनर को उनकी बनाई हुई वस्तुओं व खाद्य पदार्थों में देखा और समझा।

मंत्री गुर्जर ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास व स्वरोजगार की योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाते हुए स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और देश की अर्थव्यवस्था व उन्नति का भार भी अपने कंधों पर उठाने को तैयार हो रही हैं। इसे कहते हैं असली #महिला_सशक्तिकरण।

faridabad-mp-minister-krishan-pal-gurjar-badshahpur-village-faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: