फरीदाबाद: कुछ लोग रोड को अपनी जमीन समझने लगते हैं, यही मामला सेक्टर 29, बसेलवा कॉलोनी, वार्ड नंबर-29 की गली नंबर 14 में सामने आया है जहाँ एक दबंग ने अपनी दबंगई दिखाते हुए रोड के बीचो बीच सीढ़ी बना रखी है जो गैरकानूनी है.
स्थानीय लोग इस सीढ़ी से बहुत परेशान हैं क्योंकि सीढ़ी का इस्तेमाल करके चोर उनके घरों में घुसकर चोरी कर जाते हैं, कुछ दिनों पहले कई चोर सीढ़ी का इस्तेमाल करके घरों में घुसे लेकिन लोगों ने हल्ला-गुल्ला मचाकर चोरों को भागने के लिए मजबूर कर दिया लेकिन लोग अभी भी चोरों से डरे हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सीढ़ी नेशनल चाइल्ड स्कूल के मालिक ने लगाई है, स्कूल के दूसरी तरफ गली में उसके किरायेदार रहते हैं, उन्हीं लोगों के लिए रोड के बीचो बीच सीढ़ी बना ली है, यही नहीं स्कूल मालिक ने स्कूल के ऊपर गैर-कानूनी तरीके से कई टावर भी लगा रखे हैं.
सीढ़ी हटवाने के लिए स्थानीय लोगों ने ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई और इसे नगर निगम का मामला बताया गया, इसके बाद लोगों ने नगर निगम के XEN को शिकायत दी तो आजकल का बहाना बनाया जा रहा है लेकिन सीढ़ी को अभी तक नहीं हटाया गया है.
शिकायतकर्ता: राकेश कुमार और राजेश कुमार (मकान नंबर - 1037,1038, गली नंबर 14, न्यू बसेलवा कॉलोनी, सेक्टर 29 फरीदाबाद. वार्ड नंबर - 29) का कहना है कि स्कूल मालिक ने यह सीढ़ी जोर जबरदस्ती करके और अपनी दबंगई दिखाकर लगवाई है जिसकी वजह से हमें चोरों के आने का डर लगा रहता है.
Post A Comment:
0 comments: