Followers

मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में प्रदूषण के लिए बताया दिल्ली को जिम्मेदार, लेकिन उठे कई सवाल?

environment-minister-vipul-goel-blame-delhi-for-faridabad-pollution

फरीदाबाद, 5 मई: उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में प्रदूषण के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराते हुए मीडिया रिपोर्ट को भी नकार दिया है लेकिन उनके बयान पर कई सवाल उठ रहे हैं, मीडिया ने सिर्फ WHO की रिपोर्ट दिखाई है, क्या मीडिया ने WHO को खरीद लिया है जो वह मीडिया की मनमर्जी रिपोर्ट दे रहा है.

दूसरा सवाल ये है कि अगर फरीदाबाद में दिल्ली से प्रदूषण आ रहा है, अगर फरीदाबाद दिल्ली की वजह से प्रदूषण में विश्व में नंबर 2 बना है तो गुरुग्राम, नॉएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, बागपत को दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवा खिताब क्यों नहीं मिला. 15 शहरों की लिस्ट में दिल्ली फरीदाबाद के अलावा सिर्फ गुरुग्राम है लेकिन उसका नंबर 11वां है और उसका PM 2.5 113 है.

क्या कहा था मंत्री विपुल गोयल ने

मीडिया रिपोर्टों पर मंत्री गोयल ने कहा कि दिल्ली के नजदीक होने के कारण फरीदाबाद दिल्ली के प्रदूषण से प्रभावित हुआ है। दिल्ली में अधिक वाहनों की संख्या, भवन आदि के निर्माण में उठती धूल और म्यूनिसिपल के सॉलिड वेस्ट के जलने से वहां प्रदूषण काफी अधिक है। हमारी रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हमेशा इन दो शहरों की तुलना में अधिक रहा है। दिल्ली से अधिक फरीदाबाद में प्रदूषण बताना कतई भी तर्क संगत नहीं है।

प्रदूषण पर लगाम के लिए किये जाएंगे प्रयास

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पहले से ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और झज्जर जिलों में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनएचएआई,  हुडा और लोक निर्माण विभागों को उनकी निर्माण गतिविधियों के दौरान धूल उडऩे पर रोकथाम लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। 

इसके अलावा कचरा जलाने तथा वाहनों द्वारा प्रदूषण फैलाने पर हुड्डा, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम द्वारा जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में सडक़ों की धूल को कम करने के उद्देश्य से सफाई के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन और वैक्यूम मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि  मुख्य सचिव के स्तर पर लगभग हर महीने प्रदूषण के मामलों की समीक्षा की जाती है और इस दिशा में उठाए गए कदमों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जागरूक करने वाले विभिन्न संदेश डिस्पले किए जाते हैं और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मास ट्रांसपोर्ट सिस्टम और अवांछित वाहनों पर रोक लगाने जैसे कई उपाय किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: