Followers

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया रामलाल के घर थाली कटोरी में भोजन, पिया उसी की गिलास में पानी

minister-krishan-pal-gurjar-eat-dinar-at-ramlal-house-tikawali-faridabad

फरीदाबाद: पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेताओं ने दलितों और गरीबों के यहाँ भोजन करने का प्रोग्राम बनाया है हालाँकि मीडिया कोई ना कोई कमीं निकालकर सब कुछ गुड गोबर कर देती है, कभी मीडिया वाले बिसलरी की बोतल दिखाते हैं, कभी बाहर का खाना दिखाते हैं, कभी कहते हैं कि दलित की थाली और कटोरी में भोजन नहीं किया, कभी कहते हैं कि दलित की गिलास में पानी नहीं पिया.

अब बीजेपी नेता इन सब बातों का ध्यान रख रहे हैं, कल फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने टीकावली गाँव में रामलाल के यहाँ भोजन किया लेकिन ख़ास बात यह रही कि उन्होंने घर की थाली, कटोरी में भोजन किया और उसी की गिलास में पानी लिया, मीडिया वालों को बिसलरी बोतल वाला पानी नहीं नजर आया. मंत्री ने भोजन करने के बाद हपूर्ण आतिथ्य व स्वादिष्ट भोजन के लिए रामलाल के परिवार को धन्यवाद दिया.

बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मोदी सरकार के ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत टीकावली ग्राम में कार्यक्रम रखा था.

मंत्री गुर्जर ने यहाँ आयोजित सायं चौपाल में आस-पास के सभी ग्रामीण निवासियों की समस्याओं को सुना एवं साथ में सभी का निस्तारण भी किया।

ग्राम पंचायत टीकावली में आयोजित सायं चौपाल में ग्रामीण विकास से संबंधित केंद्र व राज्य की योजनाओं के स्टॉल लगे हैं. मंत्री गुर्जर ने सभी स्टॉलों का निजी तौर पर मैंने निरीक्षण किया और लोगों को योजनाओं के बारे में अवगत करवाया ताकि वह इनका लाभ उठा सकें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: