फरीदाबाद, 4 मई: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच DLF निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते ब्लाइंड मर्डर केस के आरोपी राज कुमार उर्फ नौनी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि 20.04.18 को मृतक संजय काली चरण निवासी मकान नं. 042, सी ब्लाक गाॅधी कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद को आपसी रंजीश के चलते राज कुमार उर्फ नौनी ने चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। चाकू से लगी गंभीर चोटो के कारण मृतक संजय की उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज क्राइम ब्रांच DLF ने आरोपी राज कुमार उर्फ नौनी पुत्र सुखनन्दन निवासी गांव सौरा जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल किराए दार मकान नं0 5ए-36 एन.आई.टी फरीदाबाद, को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस टीम - उप निरीक्षक नरेन्द्र, जमील, ब्रहम प्रकाश, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, अशोक कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप, सतबीर सिंह, सिपाही संदीप, बिजेन्द्र, नितिन, प्रीतम, रविन्द्र.
पुलिस टीम - उप निरीक्षक नरेन्द्र, जमील, ब्रहम प्रकाश, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, अशोक कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप, सतबीर सिंह, सिपाही संदीप, बिजेन्द्र, नितिन, प्रीतम, रविन्द्र.
Post A Comment:
0 comments: