Followers

मंत्री गुर्जर ने शुरू करवाया पलवल का ताबड़तोड़ विकास, एक साथ 7 सड़कों का किया शुभारम्भ

minister-krishan-pal-gurjar-started-7-roads-nirman-in-palwal-news

पलवल: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल शहर का ताबड़तोड़ विकास शुरू कराया है, आज भी उन्होंने 7 सड़कों का शिलान्यास किया है जो कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाएंगी.

इस अवसर पर मंत्री गुर्जर ने कहा - किसी भी क्षेत्र की सुदृढ़ आवा-गमन व्यवस्था उसके विकास की परिचायक होती है। पलवल के आवा-गमन को और मजबूत करने हेतु आज निम्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • लालवा से पलवल रोड का निर्माण - लागत 51.67 लाख 
  • नूह पलवल रोड से लालवा तक रोड का निर्माण - लागत 10.50 लाख
  • लालवा से कारना तक लिंक रोड का निर्माण - लागत 22.36 लाख
  • नूह पलवल रोड से कारना तक रोड का निर्माण - लागत 42 लाख
  • नूह पलवल रोड से रजोलका तक रोड का निर्माण - लागत 18.90 लाख
  • ककराली से अल्लिका तक लिंक रोड का निर्माण - लागत 52.01 लाख
  • पलवल सोहना रोड से ककराली तक रोड का निर्माण - लागत 10.50 लाख


पलवल के सभी निवासियों को मेरी शुभकामनाएं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: