फरीदाबाद, 5 मई: क्राइम ब्रांच बडखल के प्रभारी अनिल छिल्लर एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए दो एटीएम ठगों को गिरफ्तार करके चार वारदातों को सुलझाया है.
पकडे गए दोनों बदमाशों का विवरण
1. जितेन्द्र पुत्र हरिचंद, चांदहट, जिला पलवल
2. वासिम पुत्र अब्दुल रज्जाक, चांदहट, जिला पलवल
पुलिस ने बताया की इन बदमाशों से एक मोटरसाइकिल, 52000 कैश और 6 अलग-अलग-बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि पकडे गए दोनों आरोपी ATM में घुसने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते हैं, जैसे ही सीधे साधे महिला पुरुष ATM में पिन डायल करते थे, ये उनके पीछे खड़े होकर उनका पिन नोट कर लेते थे और एक विशेष बटन दबाकर ATM मशीन को हैंग कर देते थे, जब पैसा नहीं निकलता था तो कस्टमर के ATM से बाहर जाने के बाद, उनके पिन का इस्तेमाल करके उनके खाते की सारी रकम को साफ कर देते थे।
पुलिस टीम- P/SI अनिल छिल्लर, ASI सुरेश मलिक, HC सतीस, HC कुलदीप, HC नरेंद्र, EASI हरीश CT रविन्द्र व HC अमित
Post A Comment:
0 comments: