भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता विपुल गोयल ने फिल्म पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को जमकर फटकार लगायी है. उन्होंने कहा कि कुछ पैसों के लिए आप अलाउद्दीन खिलजी जैसे खलनायक हो नायक की तरह पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, हमारे देश पर आक्रमण करके लाखों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले का महिमामंडन करने की कोशिश कर रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है.
विपुल गोयल ने आज संजय लीला भंसाली को पत्र लिखकर फिल्म पद्मावती के खिलाफ अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि संजय जी आपने, सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों का वलिदान देने वाली महारानी पद्मावती पर फिल्म बनाकर अच्छा काम किया है लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करके आपने अच्छा काम नहीं किया है, आपने बुराई के प्रतीक अलाउद्दीन खिलजी का जिस प्रकार से महिमामंडन किया है यह देखकर मेरे मन में भी कई सवाल उठे हैं. राज्य में भी आपकी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोगों के दिलों पर ठेस पहुँच रही है.
विपुल गोयल ने संजय लीला भंसाली को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बुराई के प्रतीक अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन करके उन सभी लोगों का महिमामंडन किया है जो महिलाओं पर तेज़ाब फेंकते हैं. आप फिल्म में एक बुरे किरदार के महिमामंडन के बजाय अन्य विकल्प भी चुन सकते थे, ट्रेलर में आप गोरा-बादल की बीरता को भी दिखा सकते थे जिन्होंने अपने राजा के लिए वलिदान का अद्वितीय उदाहरण पेश किया.
गोयल ने कहा कि एक बुरे किरदार को यादगार बनाने से हो सकता है कि आपकी फिल्म हिट हो जाए लेकिन यह फिल्म हमारे गौरवमयी इतिहास के साथ न्याय नहीं कर पाएगी. नीचे पढ़ें पूरा पत्र.
Post A Comment:
0 comments: