Followers

कांग्रेसी नेता मुहम्मद सलीम बोले, मोदी की उल्टी गिनती शुरू है

congress-leader-muhammad-salim-told-modi-ki-ulati-ginti-shuru-hai

फरीदाबाद, 12 नवम्बर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्टा समय शुरू हो चुका है और गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में भाजपा को बुरी तरह शिकस्त मिलने वाली है। उक्त विचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व वाइस चेयरमैन मुहम्मद सलीम ने एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। 

मुहम्मद सलीम ने बताया कि बहुत जल्द ही कांग्रेस द्वारा दिल्ली में एक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है और इसी की रूपरेखा तैयार करने के लिए मेवात के मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खुर्शीद अहमद से मिलने का उनका कार्यक्रम है। इसी सिलसिले में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना के कार्यालय पर उन्होंने एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। 

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा यह सद्भावना सम्मेलन भाजपा सरकार द्वारा फैलाए जा रहे साम्प्रदायिक वातावरण और तनाव को कम करने का काम करेगा। इस सम्मेलन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि भारत देश में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की तरह रहते हैं,  मुस्लिमों ने हमेशा देश की रक्षा एवं संप्रभुता की रक्षा की है। 

इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर इब्राहिम इंजीनियर सचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस, मुहम्मद नाजिब आइटी सैल, मौ. इरशाद आईटी सैल, इकबाल तंवर, वाजिद खान, इरफान, नासिर, मनोज प्रधान, सुलेमान बडख़ल, जाकिर बडख़ल, राशिद एवं आसिफ खान आदि मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: