फरीदाबाद, 12 नवंबर: आज दिनांक 12 नवंबर को सेक्टर-55 पुलिस चौकी का उदघाटन डीसीपी आस्था मोदी, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, पार्षद सपना डागर व आर्य समाज सेक्टर-55 के प्रधान एवं जनसेवा मंच के अध्यक्ष संजय खटट्र (आर्य) ने फीता काटकर किया।
उदघाटन से पूर्व पुलिस चौकी के प्रांगण में आर्य समाज द्वारा यज्ञ एवं हवन किया गया जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य लोगों व पुलिस के जवानों ने आहूति डालकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर डीसीपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है इसलिए जनता का भी यह फर्ज बनता है कि पुलिस की आंख, कान और नाक बने जिससे की अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होनें कहा कि गली मौहल्ले में आने जाने वाले अंजान व्यक्तियों पर निगाह रखे और किराएदारों की वैरीफीकेशन जरूर करवाएं। आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस भी आप सभी लोगों की तरह आम इंसान है इसलिए इन्हें अपना दोस्त समझें।
इस अवसर पर आर्य समाज सेक्टर-55 के प्रधान संजय खटट्र (आर्य) ने चौकी बनाए जाने पर डीजीपी हरियाणा बी.एस सन्धू,पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी व डीसीपी आस्था मोदी का सेक्टर-55 के लोगों की तरफ से आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
उन्होनें कहा कि चौकी बन जाने से लोगों को जो असुविधा होती थी वो दूर हो जाएगी। उन्होनें कहा कि इससे अपराधों पर तो अंकुश लगेगा ही लोगों के भय का भी अंत होगा। अंत में बहन सुरेश विरमानी, संतोष बहन जी द्वारा सभी को अपना आशीर्वाद दिया और सभी को मिलजुल कर प्यार से रहने का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर सेक्टर 55 का आर्य परिवार रामचंद्र आर्य, विजय आर्य, दयानंद विरमानी, दीपक विरमानी, प्रदीप मेहता, गुरमीत सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेंदर रावत, विजय बजाज, जागेश्वर गुप्ता के अलावा सेक्टर के गणमान्य नागरिकों मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: