फरीदाबाद: सड़क किनारे अवैध रूप से भवन निर्माण करने वाले लोगों पर नगर निगम का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों नगर निगम ने शहर में कई बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आज निगम अधिकारीयों ने नहर पार स्थित सेक्टर-85 में हाल ही में अवैध रूप से बनाई गई 3 बड़ी दुकानों को जमीन में दफ़न कर दिया। नगर निगम ने तोड़फोड़ की यह कार्रवाई सैंकड़ों पुलिसकर्मियों और पुलिस के बड़े अधिकारियों की देखरेख में की गई।
तोड़-फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया, यह बिल्डिंग कुछ ही दिनों पहले बनायी गयी थी जिसमें बेसमेंट और कई दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं, पुछले दिनों कई बार नगर निगम के अधिकारियों ने निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर चेतावनी दी थी, लेकिन लोग नहीं माने और बिल्डिंग का विस्तार करते गए.
फरीदाबाद के सबसे विवादित बुढ़ैना गांव में बनाई गई दुकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने ज्यादा पुलिस बल की डिमांड की थी, इसीलिए यहां पर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ सैंकड़ों पुलिस के जवानों को इस कार्रवाई में शामिल किया गया. जॉइंट कमिश्नर अमरदीप जैन की मानें तो यहाँ अवैध रूप से तीन
दुकान और बेसमेंट बनाया गया था, जिसे नगर निगम के अधिकारियों ने नेस्तनाबूद करवा दिया.
दुकान और बेसमेंट बनाया गया था, जिसे नगर निगम के अधिकारियों ने नेस्तनाबूद करवा दिया.
Post A Comment:
0 comments: