Followers

ललित नागर ने किया खुलासा, फरीदाबाद के दो मंत्री खींच रहे हैं एक दूसरे के पैर, इसलिए रुका विकास

lalit-nagar-exposed-bad-relationship-between-kp-gurjar-and-vipul-goel

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे को लेकर आज भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार में बैठे दो मंत्रियों की आपसी खींचतान के चलते भाजपा की फरीदाबाद की हालत आज बद से बदत्तर हो गई है, स्मार्ट सिटी की बात करने वालों ने फरीदाबाद को गन्दगी और कूड़े कचरे का ढेर बना दिया है। इस सरकार में हालात इतने खराब हो गए है कि नगर निगम में कमिश्रर जैसे पद पर कोई अधिकारी लगने तक को तैयार नहीं है और फिलहाल नगर निगम को चंडीगढ़ में बैठा ही एक अधिकारी चला रहा है, जिससे फरीदाबाद का विकास पूरी तरह से रुक गया है।

उन्होंने बताया कि नहरपार इलाके में तो हालात इस कदर बदत्तर हो गए है कि यहां अवैध कब्जों को लेकर एक मंत्री द्वारा अधिकारियों को तोड़फोड़ करने के आदेश दिए जाते है, जबकि दूसरे ही पल दूसरे मंत्री द्वारा तोड़फोड़ को रुकवा दिया जाता है। मंत्रियों के इस अहम की लड़ाई में अधिकारी दो पाटों के बीच पिसकर रह गए है। 

उन्होंने यह भी बताया कि देश में स्वच्छता अभियान के नाम पर लोगों मेें वाहवाही लूटने का काम कर रही इस भाजपा सरकार का फरीदाबाद में दिवाला पिट चुका है, स्मार्ट सिटी का काम केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है और फरीदाबाद में चारों ओर लगे गंदगी के ढेर ने स्मार्ट सिटी को एक नरक सिटी के रुप में तब्दील कर दिया है।

उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा की स्मार्ट सिटी की कलई खोलते हुए कहा कि आज जिला फरीदाबाद का ऐसा कोई कोना नहीं, जहां गंदगी के ढेर न लगे हो। सीवर व नालियों में गंदा पानी ओवरफ्लो न हो रहा हो, जिसके चलते आज समूचा शहर गंदगी का साम्राज्य बन गया है, यही कारण है कि आज पूरे फरीदाबाद जिले में डेंगू व मलेरिया जैसी भयानक महामारी बीमारी ने पांव पसार लिए है.

उन्होंने कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार तीन वर्षाे में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सरकार का विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रहा गया है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। भाजपा के बड़े नेता केवल आंकड़ों की बाजीगरी करके लोगों को जुमलों के जाल में फंसाने का काम कर रहे है। लेकिन उनके ये जुमले अब ज्यादा दिन तक चलने वाले नहीं क्योंकि प्रदेश की जनता अब भली भांति समझ चुकी है कि देश व प्रदेश का भला केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: