Followers

पद्मावती के विरोध में विपुल गोयल ने लिखी चिट्ठी तो जितेन बोले, सर एक चिट्ठी नगर निगम को भी लिखो

vipul-goel-wrote-letter-to-smriti-irani-against-padmavati-film

हरियाणा में बीजेपी सरकार बने 3 साल पूरे हो गए हैं, फरीदबाद को स्मार्ट सिटी घोषित किये जाने के बाद भी जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हैं, नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए तैयार नहीं हैं, ना तो नगर निगम के अफसर अपने कर्मचारियों से काम करवा पा रहे हैं और ना ही बीजेपी नेता अच्छी सरकार चला पा रहे हैं, फरीदाबाद से एक केंद्रीय मंत्री और एक हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं उसके बाद भी शहर की ये हालत है.

आज बीजेपी के कद्दावर नेता और हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी पद्मावती के विरोध में उतर आये हैं और फिल्म की रिलीज रोकने के लिए केंद्रीय सूचना और दूरसंचार मंत्री स्मृति ईरानी और पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पद्मावती फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गयी है जिसकी वजह से समाज के लोग इस फिल्म को लेकर आक्रोशित हैं, अतः आपसे निवेदन है कि फिल्म की रिलीज को रोकें.

विपुल गोयल ने यह पत्र फेसबुक पर पोस्ट किया लेकिन इस पर मिला जुला रिएक्शन रहा, अधिकतर लोग फरीदाबाद में बीजेपी नेताओं के काम-काज के तरीके से नाराज हैं, विपक्ष के लोग इनपर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाते रहते हैं, जगह जगह कूड़े के ढेर हैं, स्मार्ट सिटी की जगह फरीदाबाद गंदगी में अव्वल बनता जा रहा है, यही सब देखते हुए जितेन भाटिया ने विपुल गोयल से कहा - सर, एक पत्र नगर निगम को इस मुद्दे के बारे में लिख ही दीजिये कि सभी सेक्टर में गन्दगी फैली हुई है, पद्मावती हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है, वह काम करें जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

jiten-bhatia-letter-to-vipul-goel

विपुल गोयल ने लिखा स्मृति ईरानी को पत्र

vipul-goel-letter-to-smriti-irani-against-padmavati

विपुल गोयल ने लिखा संजय लीला भंसाली को पत्र

vipul-goel-letter-to-sanjay-leela-bhansali
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: