Followers

कट्टा लेकर घूमने वाले बदमाश को इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल की टीम से धर दबोचा

satyendra-rawal-crime-branch-sector-30-arrested-one-men-with-illegal-weapen

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच सेक्टर - 30 के प्रभारी सत्येन्द्र ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को दबोचा है। क्राईम ब्रांच सेक्टर - 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम भारत उर्फ कालू पुत्र विनोद है जो मकान नं0 290 भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ का निवासी  है। 

उन्होंने बताया कि आरोपी को ख़ास मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ में मुकदमा नं0 1301 दिनांक 29.10.17 धारा 25/54/59  आर्म  एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी से देशी कट्टा  315 बोर बरामद हुआ है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: