फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने जुआ खेलते हुए पांच आरोपियो को दबोचा है। क्राईम ब्रांच एन.आई.टी प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने बताया कि दबोचे गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं।
पकडे गये जुआरियों के नाम
1. इंद्रजीत भाटिया पुत्र गिरधारी लाल भाटिया निवासी मकान नं0 2ई 146 एन.आई.टी फरीदाबाद।
2. रितेश पुत्र घनश्याम शर्मा निवासी मकान नं0 981 गांधी कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद।
3. जलालूदीन पुत्र दीन मो० निवासी मकान नं0 534 गांधी कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद।
4. नरेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी मकान नं0 बी 76 नई कालोनी गांधी नगर फरीदाबाद।
5. सुनील कुमार पुत्र रोहताश निवासी मकान नं0 2060 बी ब्लाक एस.जी.एम नगर।
क्राईम ब्रांच एन.आई.टी प्रभारी सुरेश भड़ाना ने बताया कि उपरोक्त आरोपी गांधी कालोनी फरीदाबाद में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे जो विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर छापा मारकर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना एन.आई.टी में गैमबिलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 1,84,150 रुपये बरामद किए गए है।
Post A Comment:
0 comments: