Followers

दिवाली के लुभावने ऑफर के नाम पर हो सकती है ठगी, फरीदाबाद पुलिस ने बताए सावधानी बरतने के उपाय

faridabad-police-made-aware-of-cyber-crimes

फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस द्वारा दिवाली पर्व को देखते हुए मनाए जा रहे साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत जिला साइबर अपराध नोडल अधिकारी डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत सीनियर सिजटीन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व साइबर थाना बल्लबगढ़ से सहायक उप निरीक्षक दीपक व मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार की टीम ने तिगांव कॉलेज बल्लबगढ़ में पहूंच कर 600 से अधिक छात्राओं को साइबर,सेक्सटॉर्शन महिला विरुद्ध अपराध के संबधं में जागरुक करते हुए इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी है। 

इस अवसर पर कॉलेज के सभागार में छात्राओं के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, सहायक प्रधानाचार्य संध्या सूद, प्रोफेसर सविता व कॉलेज स्टाफ के साथ मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एडीजीपी क्राइम हरियाणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरुकता माह के रुप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत फरीदाबाद में प्रति दिन लोगो को तीनों जॉन के साइबर थाना पुलिस टीम के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरुक कर इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दे रही है। 

त्योहारों के इस महिने में लोगो को दिवाली के ऑफर के नाम ठगने की कोशिश की जा रही है। लोगो को नए-नए तरिके से ठगा जा रहा है। जिसमें ठग सिम को 5 जी में बदलने के लिए कॉल,नौकरी, होम लोन के कॉल, लाटरी के कॉल इत्यादि के नाम पर लोगो को ठगने की कोशिश कर रहे है। हमें किसी को भी फोन पर ओटीपी सीसीवी नम्बर, एटीएम नम्बर, किसी भी लिंक पर क्लिक न करे और पेमेंट के लिए क्यूआर कोर्ड ने भेजे। उन्होने बताया कि आज कल साइबर के सम्बंध में सेक्सटॉर्शन की वारदात भी सामने आ रही है। कुछ छात्र-छात्रा इंटरनेट सर्फिंग सावधानी से नहीं करते हैं। जिसमें कुछ अपराधी किस्म के लोग उन्हे अपना शिकार बना लेते है। इसमें से सेक्सटॉर्शन एक साइबर ठगों का बुना जाल है, जिसमे लोगो को फंसाते है। जिसकी सहायता से आपको ब्लैक मेल करते है। आपकी इस वीडियो रिकॉर्डंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा तथा आपके सभी कॉन्टेक्ट्स को भी भेज दिया जाएगा। आप लोग किसी भी अनजान नम्बर से व्हाट्सएप पर वीडियों कॉल न करे।

ऑलाइन काम करते हुए अपना किसी को न दे एक्सेस कई बार ठग आपको लुभावने ऑफर का झांसा देकर अपका रिमोट एक्सेस मांगने की कोशिश करते है, कई अनजान लोग अपना रिमोट एक्सेस देदे ते है औऱ ठगी का शिकार हो जाते है। आप से आगर रिमोट एक्सेस मांगा जाता है तो तुरंत डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए।   

इसके साथ ही आमजन को साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे ने जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की वारदात घटित हो जाती है तो वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें और उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी नागरिकों ने पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी के लिए पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: