Followers

गाँवों में आज से कोरोना के खिलाफ महा-युद्ध शुरू, हरियाणा सरकार ने भेजी 1000 टीमें, पढ़ें प्लान

Haryana Sarkar will start war against Corona Virus in villages news in hindi

haryana-sarkar-will-start-war-against-corona-virus-in-villages
 

फरीदाबाद, 15 मई: शहरों में कोरोना पर कण्ट्रोल हुआ है लेकिन अब गाँवों में डर दहशत और अफवाह का माहौल है, गाँवों को कोरोना मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार आज से युद्ध शुरू करेगी। यह युद्ध 1000 टीमों के साथ शुरू किया जाएगा।

सरकार की मानें तो गाँवों में अगले 10 दिनों में हर घर की स्क्रीनंग की जाएगी, इसके लिए 8000 टीमें बनाई जा रही हैं, इस दौरान घर घर स्क्रीनिंग से लेकर सामान्य स्वास्थय की जांच की जाएगी। गांवों को सैनिटाइज करने के लिए अलग से फंड जारी किया गया है.

सरकार की मानें तो प्रदेश में 38 फीसदी संक्रमित गाँवों में हैं, पहले चरण में उन गाँवों पर फोकस किया गया है जहाँ पर संक्रमण अधिक है. ऐसे 1000 गाँव चिन्हित किये गए हैं जो हॉट स्पॉट के रूप में चयनित किये गए हैं.

सरकार की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर काबू करने के लिए सरकार ने कई तैयारियां की हैं, सामुदाइक स्वास्थय केंद्रों में 20 और प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों में पांच ऑक्सीजन बेड रखे गए हैं, प्रदेश के 1000 गाँवों में आइसोलेशन सेण्टर बन चुके जो शनिवार से शुरू हो जाएंगे। 

सरकार के अनुसार अगर जांच के दौरान कोई कोरोना रोगी मिलता है तो उसका आइसोलेशन सेण्टर में इलाज किया जाएगा अगर उसकी हालत गंभीर होगी तो उसे PHC, CHC या जिला अस्पताल में इलाज होगा, जिला अस्पताल में बेड ना मिलने पर निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: