Followers

अगले दो महीनें में कोरोना वैक्सीन की खूब डोज उपलब्ध होंगी, विदेश से भी वैक्सीन आएंगी: AIIMS चीफ

Vaccines will be available in large amounts probably in about 2 months' time as companies that are making vaccines will start opening up their manufac

Dr Randeep Guleria
 

फरीदाबाद, 15 मई: कोरोना से फ़ैली महामारी से लोग डरे हुए हैं इसलिए जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करना चाहते हैं हालाँकि वैक्सीन लगवाने से पहले कई चीजों का ख्याल भी रखना पड़ता है लेकिन जल्दबाजी में लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. लोग सैकड़ों की संख्या में Vaccination Center पर पहुंचकर लाइन लगा लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें कोरोना संक्रमण का भी डर बना रहता है.

लोगों की जल्दबाजी की वजह से वैक्सीन की शॉर्टेज हो गयी है. AIIMS चीफ रणदीप गुलेरिया ने आज एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि अगले 2 महीनें में वैक्सीन की भारी मात्रा में डोज उपलब्ध हो जाएंगी क्योंकि कई कम्पनियाँ भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर रही हैं, इसलिए कई वैक्सीन उपलब्ध होंगी और बाहर से भी वैक्सीन आएंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस की सबसे असरदार कोरोना वैक्सीन Sputnic V भी भारत में बनेगी, दो तीन दिनों में डॉ रेड्डी लैब इसका उत्पादन शुरू कर देगी, करीब डेढ़ लाख वैक्सीन डोज़ रूस से भारत पहुँच चुकी है, इसे रूसी भारतीय वैक्सीन का नाम दिया गया है. इसपर मेड इन इंडिया का लेबल भी लग जाएगा और यह वैक्सीन सिर्फ एक डोज में कोरोना वायरस से रक्षा करती है जबकि कोवीसील्ड और कोवैक्सीन 2 डोज में भी सिर्फ 68 फ़ीसदी या उसे थोड़ा अधिक असरदार है. 

अगर AIIMS चीफ का इशारा समझें तो वह कहना चाहते हैं कि वैक्सीन लगवाने के लिए जल्दबाजी ना दिखाएं बल्कि एक दो महीनें रुक जाएं तो जनता को कई वैक्सीनों का विकल्प मिलेगा और अधिक डोज भी उपलब्ध होंगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: