फरीदाबाद, 19 अक्टूबर: फरीदाबाद शहर में डबुआ पाली रोड पर स्थित हल्क जिम में वकील राजीव बैंसला और उनके भाई अमित पर जानलेवा हमला किया गया है, हमलावर पाली गाँव के बताये जा रहे हैं, कुछ लोग डबुआ गाजीपुर रोड पर भी रहते हैं.
राजीव बैंसला ने बताया कि वह हल्क जिम में ब्यायाम कर रहे थे, इतने में 18 - 20 लोग आये और उनपर हमला कर दिया, कुल्हाड़ी से उनके भाई के सर पर हमला किया गया है, रॉड से उनके हाथ पैरों पर हमला किया गया है. उनके हाथों में पिस्टल भी थी. उनके भाई अमित जो ज्यादा चोट आयी है, उसके पैर तोड़ दिए गए हैं, देखिये फोटो -
राजीव बैंसला उनके भाई अमित फिलहाल बीके हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि वह हमलावरों को जानते हैं, उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया।
यह भी पता लगा है कि वकील राजीव बैंसला की आरोपियों से कोई लेना देना नहीं थी लेकिन उनके भाई अमित से दो तीन दिन पहले विवाद हुआ था, आज मौका देखकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।
Post A Comment:
0 comments: