फरीदाबाद, 31 अक्टूबर: निकिता तोमर हत्याकांड से फरीदाबाद शहर में आक्रोश का माहौल है, हर कोई निकिता के लिए इन्साफ और दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहा है. कई जगह प्रदर्शन, विरोध मार्च और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं.
निकिता के लिए सनातन धर्म के सभी समाज के लोग इंसाफ की मांग के लिए एकजुट हैं, कल बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन हुआ है जिसमें फरीदाबाद के सभी गाँवों, शहरों के अलावा हरियाणा और देशभर के लोग आने वाले हैं.
महापंचायत का समय, रविवार 1 नवंबर, समय सुबह 10 बजे है, 30 अक्टूबर को सेक्टर 12 में डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन में हजारों लोग आये थे और वहीं पर इस महापंचायत का ऐलान किया गया था इसलिए इस महापंचायत में और अधिक लोगों के आने की संभावना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निकिता तोमर के परिवार से मिलने देशभर से लोग आ रहे हैं, सभी समाज के लोग आ रहे हैं, लोग जातियां भूल गए है, निकिता को सभी लोग अपनी बेटी मान रहे हैं और लव जिहाद के खिलाफ संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया जा रहा है.
निकिता तोमर पर दो तीन वर्षों से धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा था, दोषी तौसीफ उससे जबरन शादी करना चाहता था इसलिए उसे घटना के दिन किडनैप करके कहीं ले जाना चाहता था लेकिन उसकी मंशा फेल हो गयी, निकिता ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया, दोषी उसे जबरन कार में बिठाने का प्रयास करता रहा लेकिन निकिता अंत समय तक अपने मान सम्मान, अपने स्वाभिमान और धर्म की रक्षा के लिए हाथ पांव मारती रही, अंत में आरोपी ने निकिता की गोली मानकर हत्या कर दी.
कल देखते हैं क़ि सर्व समाज की पहपंचायत में क्या फैसला होता है. पाठकों को अपडेट किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: