फरीदाबाद, 31 अक्टूबर: मुजेड़ी गाँव के रहने वाले रोहित गुर्जर नाम के एक युवक की एक्सीडेंट में दुखद मौत हो गयी, उसकी स्प्लेंडर बाइक को सामने से तेज रफ़्तार में बुलेट चालक ने टक्कर मार दी, रोहित को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
इस मामले में IMT सदर थाने में मुकदमा न0 431 दिनांक 31.10.2020 धारा 279/304-ए IPC के तहत दर्ज किया गया है, अभी तक आरोपी बुलेट चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
FIR में दी गयी सूचना के मुताबिक़ - सेवा मे श्रीमान SHO साहब थाना सदर बलल्बगढ फरी0 श्रीमान जी, निवेदन है कि मै रिंकु पुत्र श्री ज्ञान सिंह जाति गुर्जर निवासी मुझेडी थाना सदर ब0गढ का रहने वाला हुँ और अपना घरेलु कार्य करता हुँ आज सुबह समय करीब 7 AM अपनी कार स्वीफट HR26AG4789 से अपने काम से सैक्टर 2 बल्लबगढ जा रहा था जो मेरे से थोडा आगे रोहित पुत्र श्री लेखराज गुर्जर पुत्र मुझेडी अपनी मोटर साईकिल स्पलैन्डर HR29AE5341 पर दुध लेकर सैक्टर 2 मे सप्लाई दुध करने जा रहा था.
जो IMT गोल चक्कर से जो रोड गांव मुझेडी की तरफ जा रहा है । उस पर वाटर सप्लाई के टुबवैल न0 7 के सामने गोल चक्कर की तरफ से एक बुलेट मोटर साईकिल पर नोडवान लडका अपनी मोटर साईकिल को बडी तेज रफतार वा लापरवाही से चलाता हुआ आया और रोहित की मोटर साइकिल मे सिधी सामने से टक्कर मारी जो रोहित मोटर साइकिल से उछल कर सडक पर जा कर गिरा जो बुलेट मोटर साईकल का नम्बर देखने पर HR29AL-1377 था जो रोहित बेहोश हो गया जिसके मुँह वा कान से खुन जा रहा था जो मै रोहित को अपनी कार स्वीफट मे बैठा कर सर्वोदय हस्पताल सै0 8 फरीदाबाद ले गया जहा पर दौराने ईलाज रोहित ने दम तौड दिया।
मोटर साइकिल बुलेट न0 HR29AL-1377 के नाम पता ना मालुम चालक ने अपनी मोटर साइकिल को तेज रफतार वा लापरवाही से चला कर किया है नाम पता ना मालुम बुलेट मोटर साईकिल चालक के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाये । प्रार्थी रिंकु 31.10.2020 फोन न0 9582955714.
Post A Comment:
0 comments: