Followers

राहुल गाँधी झूठ की फैक्ट्री है, ट्रैक्टर टूरिज्म करके MSP खत्म करने का फैला रहा झूठ: अनिल विज

Haryana Health and Home Minister Anil Vij says Rahul Gandhi is Jhooth Ki Factory

 haryana-health-minister-anil-vij-says-rahul-gandhi-jhooth-ki-factory

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर: हरियाणा के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गाँधी को झूठ की फैक्ट्री बताया है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में राहुल गाँधी का ट्रैक्टर टूरिज्म फ्लॉप हो गया है, उन्होंने हरियाणा में दो दिनों का कार्यक्रम रखा था लेकिन इस कर्यक्रम में किसान नहीं आये तो सिर्फ तीन घंटों में प्रोग्राम को निपटाकर यहाँ से चतले बने.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ट्रैक्टर जलाओ पार्टी बताते हुए कहा कि ट्रैक्टर जलाने की वजह से किसान उनके शो से दूर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को अपने परिवार के इतिहास की जानकारी नहीं है, उन्होंने अपने परिवार के इतिहास को पढ़ना चाहिए और जनता को बताना चाहिए, वह झूठ की फैक्ट्री हैं, जहाँ जाते हैं सिर्फ झूठ फैलाते हैं, अब वह MSP ख़त्म किये जाने का झूठ फैला रहे हैं जबकि सरकार MSP पर ही  किसानों की फसल खरीद रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: