फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: नीमका गांव से एक दर्दनाक खबर आयी है, बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक भैंस 11000 बोल्ट के नंगे तार की चपेट में आ गयी, भैंस का पैर झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
सतवीर पुत्र महेंद्र, निवासी नीमका गाँव ने बताया कि यह हादसा किसी इंसान के साथ भी हो सकता था लेकिन मेरी भैंस के साथ ऐसा हादसा हुआ है और इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा क़ि मेरी भैंस बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मरी है, 11000 बोल्ट का बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था, बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी थी लेकिन समय से तार को सही नहीं किया गया जिसकी वजह से भैंस नंगे तार की चपेट में आ गयी.
उन्होंने बताया क़ि हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आये थे और बिजली का तार ठीक करके गए थे.
Post A Comment:
0 comments: