Followers

Faridabad: सीही गांव में MCF के डम्पिंग यार्ड के खिलाफ जान देने को तैयार युवाओं ने दिया खून

Faridabad Naharpar Dumping Yard MCF News
faridabad-naharpar-sihi-gaon-dumping-yard-blood-donaton-camp

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: नहरपार सीही मिर्जापुर गांव के पास MCF कूड़ा डम्पिंग यार्ड बना रहा है जिसका नहरपार के लोग विरोध कर रहे हैं और इसके खिलाफ कुछ भी करने को तैयार हैं. यहाँ के लोग तो जान देने को भी तैयार हैं.

यहाँ सैकड़ों लोग डम्पिंग यार्ड पर ही धरना दे रहे हैं, वहां पर बाकायदा टेंट गाड़ दिया गया है. रोजाना हजारों लोग वहां पहुंचकर धरना देते हैं.

यहाँ के लोग इंसानियत का उदाहरण भी दे रहे हैं, खून देने को उतारू युवाओं ने आज सच में अपना खून दिया।आज धरना स्थल पर ही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया और दर्जनों लोगों ने अपना खून दान किया।

युवा समाजसेवी जसवंत पंवार ने कहा -  संघर्ष के साथ-साथ रक्तदान भी करेंगे और कुछ भी हो जाए लेकिन ना 26 गांव को नगर निगम में जाने देंगे ना  डंपिंग यार्ड बनने देंगे।

mcf-famping-yard-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: