Followers

Faridabad: फ्रैक्चर-गैंग के सरगना कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू को मिली गोली के बदले गोली, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Faridabad Police arrested Fracture Gang Chief Kulbhushan urf Kullu in an encounter

 faridabad-fracture-gang-news-kulbhushan-kullu-encounter-arrested

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: फरीदाबाद पुलिस कोई एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, फ्रैक्चर गैंग का सरगना कहे जाने वाले बदमाश कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूरजकुंड एरिया में कुलभूषण के छुपे होने की सूचना मिली थी, पुलिस जब वहां पहुंची और कुलभूषण को घेर लिया तो कुलभूषण ने पुलिस पर गोलियां चला दी, बदले में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, पैरों में 2 गोलियां लगने से कुलभूषण घायल हो गया, उसे बीके हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू नचौली गाँव का रहने वाला है, कुछ महीनों पहले ग्रेटर फरीदाबाद के वर्क स्ट्रीट पर हुए अन्नी मर्डर केस में भी वह शामिल बताया जाता है.

कुल्लू के खिलाफ करीब 10 मुक़दमे दर्द हैं जिसमें कुछ हत्या के मुक़दमे भी शामिल हैं, पुलिस ने कुलभूषण पर 2 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: