Followers

Faridabad Breaking: ओज़ोन पार्क सोसाइटी में इलेक्ट्रीशियन देवेंद्र की मौत, पुलिस जांच जारी

Faridabad Ozone Park Society News

 faridabad-ozone-park-society-news-electrician-death-16-october-2020

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओजोन पार्क सोसाइटी में काम करते वक्त इलेक्ट्रीशियन देवेंद्र की मौत हो गयी है, उसके शव को बीके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इन्तजार है.

देवेंद्र Valient Company में काम करते हैं जिसे ओज़ोन पार्क सोसाइटी का ठेका मिला हुआ है, यह कंपनी सेक्टर - 17 में है.

देवेंद्र का परिवार ग्रेटर फरीदाबाद में रहता है, खेड़ी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है.

जानकारी मिली है कि ओजोन पार्क सोसाइटी के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल कुमार चौधरी हैं, Kheri Thana Police ने सोसाइटी के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही इस मामले के बारे में पूरा अपडेट दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: