फरीदाबाद, 26 जुलाई: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगाँठ पर हिन्दू जागरण मंच, फरीदाबाद के सदस्यों ने सैक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त हुए सेना के वीर जवानों को नमन करते हुए श्रधान्जली व पुष्प अर्पित किए।
हिन्दू जागरण मंच, फरीदाबाद के विभाग संयोजक राकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश के वीर जवानों की वीरता को सम्मान देना सभी का कर्तव्य है और हम जहाँ भी सेना के जवानों को देखें, हमें उनका सम्मान करना चाहिए।
मनोज शर्मा अधिवक्ता ने कहा कि हम सभी देशवासी इसलिए चैन की नींद सो पाते हैं क्योंकि हमारे देश की सीमाओं की रक्षा हमारी सेना के वीर जवान हर विपरीत परिस्थिति में करते हैं। सेना का सम्मान हर देशवासी को करना चाहिए।
इस मौके पर अवधेश शर्मा, अजय शर्मा, संतराम शर्मा, कैलाश वशिष्ठ अधिवक्तागण, सुचेत कौशिक व अन्य युवा उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: